राजा भइया के मार्गदर्शन में विधायक के मजबूत प्रयास से राजापुर, नरियावां में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगी सड़क
कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के मार्गदर्शन में, विधायक विनोद सरोज के मजबूत प्रयास से लगातार तेजी से विकास कार्य क्षेत्र में हो रहा है। बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य की समस्याओं से ग्रामीणों को निजात मिल रहा है। बाबागंज विधानसभा के राजापुर ग्राम पंचायत के जेठवारा कुंडा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप से नीलकंठ का पुरवा होते हुए हरदत्त का पुरवा मार्ग गड्ढों में तब्दील होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।,बरसात के दिनों में अपने घर से मुख्य मार्ग पर आने में ग्रामीणों को मुश्किल हो जाता था, वहीं दूसरी ओर पड़ोस के नरियावां ग्राम पंचायत के जेठवारा कुंडा मार्ग से सराय रायमती मार्ग तक बना खड़ंजे से आने जाने वाले ग्रामीणों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए राजा भइया के मार्गदर्शन में जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज के मजबूत प्रयास से दोनों पक्की सड़क स्वीकृत हुई है। कुंडा जेठवारा मार्ग पेट्रोल पंप से पूरे नीलकंठ वाया पूरे हरिद्दत मार्ग तक दूरी 800 मीटर पक्की सड़क स्वीकृत हुई है जो 69 लाख 68 हजार रुपया की लागत से बनेगी, जेठवारा कुंडा मार्ग नरियावां के सराय रायमती गांव तक 57 लाख 69 हजार रुपया की लागत से बनेगी पक्की सड़क, सड़कों के बनने से ग्रामीणों की आने जाने की समस्याएं दूर होगी, स्थानीय ग्रामीणों ने इस विकास कार्य का स्वागत करते हुए कहा कि इस सड़क के स्वीकृत होने से बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलने वाली है। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद ग्रामीणों को दैनिक यात्राओं में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, क्षेत्र के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी, ग्रामीणों ने राजा भइया और विधायक विनोद सरोज के प्रयासों को जमकर सराहा।
Tags
विविध समाचार