दिनदहाड़े तीन-तीन हत्याओं से दहला CM योगी का जिला गोरखपुर, सनकी पोते ने ही दिया वारदात को अंजाम

दिनदहाड़े तीन-तीन हत्याओं से दहला CM योगी का जिला गोरखपुर, सनकी पोते ने ही दिया वारदात को अंजाम

केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ रामदयाल मौर्य ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों- दादा कुबेर मौर्य, बड़े दादा साधु मौर्य और दादी द्रौपदी मौर्य की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल पर ही बैठा रहा, जिसे गांववालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा बरामद कर लिया।
घर से शुरू हुआ खूनी खेल
सुबह करीब सात बजे कोईरान टोला में रामदयाल की हिंसा की शुरुआत हुई। सबसे पहले उसने घर के दरवाजे पर बंधी एक पड़िया पर फावड़ा चला दिया। यह देख दादा कुबेर मौर्य ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे वह और ज्यादा बिफर उठा। कुबेर जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन रामदयाल ने पीछा कर उनके सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु मौर्य बचाने पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उन पर भी फावड़े से हमला कर दिया। इसके बाद जब दादी द्रौपदी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह उन पर भी टूट पड़ा और उनकी भी हत्या कर दी।
मां ने भागकर बचाई जान
हत्या के समय घर में मौजूद आरोपी की मां कुशमावती अपने बेटे की यह खौफनाक हरकत देखकर कांप उठीं। उसे अंदाजा हो गया कि वह अगर रुकी, तो अगला शिकार वही होंगी। जान बचाने के लिए वह घर से भागकर गांववालों को बुलाने गईं। जब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर देखा, तो वे स्तब्ध रह गए। इसके बाद हिम्मत जुटाकर उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रामदयाल मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वहीं, परिवार पहले से ही बिखराव की कगार पर था। साधु मौर्य 75 वर्ष के थे और अविवाहित थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी छोटे भाई कुबेर मौर्य के साथ ही बिता दी थी। कुबेर के दो बेटे विजय बहादुर और मेवालाल थे। विजय बहादुर अक्सर घर से गायब रहता था, जबकि मेवालाल हाल ही में छेड़खानी के मामले में जेल से छूटकर आया था। घटना के समय विजय बहादुर घर पर नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के लोगों व ग्रामीणों से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال