मानक पूरा करने के बाद ही वाहन चलाए- एआरटीओ नंदकुमार
सुल्तानपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार ने जनपद के सभी वाहन चालक से अपील किया है कि जनपद में पंजीकृत सभी वाहनों व्यवसायिक/प्राइवेट/मोटर साइकिल/ ई-रिक्शा वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन से सम्बन्धित फिटनेस/पुनः पंजियन समय से करा ले। जिन वाहन स्वामियों का कर बकाया हो उन वाहन स्वामियों से भी अपील की गई कि वे समय से अपना कर भी जमा कर दे। साथ यह भी कहना है कि अपने वाहन से सम्बन्धित सभी प्रपत्र को पूर्ण कराने के उपरान्त ही मार्ग पर वाहन का संचालन करे। यदि आप द्वारा अपने वाहन का समस्त प्रपत्र पूर्ण किए बिना ही वाहन का संचालन किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी एवं किसी अप्रिय घटना घटित होने पर उसके जिम्मेदार स्वयं वाहन स्वामी होगा।
Tags
विविध समाचार