बीते 7 मार्च से लापता ई-रिक्शा चालक का नहीं लगा कोई सुराग, अनहोनी की आशंका
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीते 7 मार्च से लापता ई-रिक्शा चालक का कोई सुराग न लग पाने के कारण परिवारी जनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है जहां बीते 7 मार्च की सुबह हर रोज की तरह गांव निवासी राम मूरत निषाद घर से अपना ई रिक्शा लेकर कमाने के लिए निकाला लेकिन काफी रात बीत जाने के बाद भी घर न वापस आने पर परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी। देखते ही देखते पूरी रात बीत गई लेकिन राम मूरत निषाद घर नहीं पहुंचे तो अगली सुबह परिवार वालों ने आसपास व दूर दराज की रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन कुछ पता न चल सका तो थक हार कर लापता व्यक्ति के पुत्र ने स्थानीय थाना कोतवाली देहात में लिखित तहरीर देकर अपने पिता के गायब होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गई। हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही घंटे में ई-रिक्शा को बरामद कर लिया लेकिन चालक का अभी तक कोई पता नहीं है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक अभिनव शुक्ला ने बताया गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। मामले में अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Tags
विविध समाचार