आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सीओ लंभुआ ने पुलिस बल के साथ किया क्षेत्र भ्रमण
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। आगामी त्यौहार होली व ईद को लेकर क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम द्वारा थाना प्रभारी लंभुआ के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गई की वे आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। किसी भी तरह की कोई अराजकता समाज में न फैलाई जाय। क्षेत्राधिकारी ने आम जनमानस को भरोसा दिया कि स्थानीय पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इसलिए आप सभी क्षेत्रवासी होली व ईद के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। यदि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाई जाती है तो पुलिस ऐसे अराजक तत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं का भी निरीक्षण किया गया।
Tags
विविध समाचार