राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
सीतापुर। पत्रकारिता जगत को झकझोर देने वाली घटना में 9 मार्च 2025 को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या ने न सिर्फ पत्रकार बिरादरी, बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। दिवंगत पत्रकार अपने पीछे 10 वर्षीय बेटा, 8 वर्षीय बेटी, पत्नी और बीमार माता-पिता को बेसहारा छोड़ गए हैं।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला ने मृतक पत्रकार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और भविष्य में भी हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।
देव प्रकाश शुक्ला ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि न्याय की इस लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा वाहिनी पत्रकार समाज की सुरक्षा और न्याय के लिए पूरी ताकत से आवाज उठाएगी।
इस हृदयविदारक घटना ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और दोषियों को कब तक कानून के शिकंजे में लाया जाता है।
Tags
अपराध समाचार