GST के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, नोएडा में सुसाइड से मचा हड़कंप
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची थाना सेक्टर-113 पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कहा जा रहा है कि 14वीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। इसके साथ ही घटना की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह गाजियाबाद में तैनात थे। वह नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी में रहते थे। सोमवार को उनके सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मौजूदा समय में वह कैंसर की अंतिम स्टेज का सामना कर रहे थे। इसके चलते वह ज्यादा तनाव में थे। उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। इसके चलते उन्हें तनाव बना रहता था। मौजूदा समय में संजय सिंह कैंसर की अंतिम स्टेज का सामना कर रहे थे। इसके चलते वह लंबे समय से तनाव में भी देखे जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि तनाव के चलते ही उन्होंने अपनी ही सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
Tags
अपराध समाचार