केंद्र व्यवस्थापक ने बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले अध्यापक पर कार्यवाही हेतु बीएसए को लिखा पत्र

केंद्र व्यवस्थापक ने बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले अध्यापक पर कार्यवाही हेतु बीएसए को लिखा पत्र
सुल्तानपुर। मोहम्मद अनवर सिद्दीकी सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नकराही द्वारा बोर्ड परीक्षा में निर्धारित कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और बोर्ड परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने के सम्बन्ध में महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के केंद्र व्यवस्थापक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है। मोहम्मद अनवर सिद्दीकी सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नकराही की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में ड्यूटी लगाई गई थी। उक्त अध्यापक दिनांक 01.03.2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में ड्यूटी के पश्चात विना किसी पूर्व सूचना के कक्ष निरीक्षक के कार्य हेतु उपस्थित नहीं हुए थे। दिनांक 04.03.2025 को प्रथम पाली में हाई स्कूल 'विज्ञान' विषय की बड़ी परीक्षा होने और ड्यूटी रिसीव करने के बाद भी परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक के कार्य हेतु उपस्थित नहीं हुए जिससे कक्ष निरीक्षक की कमी के कारण परिषदीय परीक्षा 2025 में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार अध्यापक के द्वारा जानबूझ कर परीक्षा के दिन मोबाइल बंद कर लिया जाता है जिससे संपर्क हो पाना संभव नहीं हो पाता है। उक्त अध्यापक पर कार्यवाही हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर को पत्र लिखा गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال