सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हत्या पर बांदा के पत्रकारों में रोष
बांदा। सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस घटना को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। सोमवार को जनपद बांदा जिले के पत्रकारों ने 11 बजे कलेक्ट्रेट में इकट्ठे होकर दिवांगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दर्जनों पत्रकारों ने सरकार को पत्रकारों के प्रति सुरक्षा की रवैया ठीक न होने से नाराजगी जताई। सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी जे.रीभा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पूरे देश और प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कानून नहीं बना है, जिससे पत्रकारों की आए दिन हत्याएं और बड़ी-बड़ी घटनाएं अपराधियों द्वारा की जा रही है सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम है। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और सजा दिलाई जाए। पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाए। पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। दिवंगत पत्रकार के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार सुरक्षा आयोग का गठन करे और कानून बनाकर लागू करे। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि जनपद बांदा में पत्रकारों के प्रति प्रशासनिक रवैया ठीक नहीं है। पुलिस पत्रकारों के साथ आए दिन हिंसा करती है। मीडिया की स्वतंत्रता का आए दिन हनन होता है, जिसे रोके जाने का आदेश जनपद में भेजा जाए। ज्ञापन देने में पेजा के राष्ट्रीय सचिव के.एस. दुबे, प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह गौतम, पंकज शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, नरेंद्र सिंह तोमर, मनोज कुमार गुप्ता, महामंत्री अनिल सिंह गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत गुप्ता, मनीष मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार