डीजी ट्रेनिंग ने पुलिस लाइन और पीटीएस का किया निरीक्षण, पुलिस भर्ती व्यवस्था की किया समीक्षा
सुल्तानपुर। डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। डीजी वर्मा ने सभागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद वह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीएस) पहुंचीं। यहां एडीजी पीटीएस अजय आनंद, एसपी कुँवर अनुपम सिंह और पीटीएस के एसपी बृजेश मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डीजी ने पीटीएस परिसर में भी गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।डीजी तिलोत्तमा वर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस भर्ती की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगी। वह पुलिस लाइन मैदान और अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण करेंगी। इस दौरान एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी अखंड प्रताप सिंह, एसपी पीटीएस मायाराम वर्मा, सीओ लल्लन यादव, आरआई समीउल्लाह, इंस्पेक्टर रशीद अहमद और एसआई राम प्रवेश शर्मा भी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार