ATM तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित व वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर मे दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र स्व0 सतीश सिंह निवासी ग्राम बेलडाडी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष हाल पता ब्लाक न0 7 कमरा न0 78 काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि बीते 9 मार्च को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा ललित यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी चितईपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर हाल पता मंडी मोड़ गोराबारिक अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के द्वारा तहरीर दी गयी कि प्रार्थी की जलपान की दुकान मंडी मोड़ बैंक आफ बडौदा ए0टी0एम0 के बगल मे है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक आफ बड़ौदा का ए0टी0एम0 तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसके संबंध में थाना स्थान पर अभियोग पंजीकृत किया गया।सीसीटीवी फुटेज से पहचान के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र स्व0सतीश सिंह निवासी ग्राम बेलडाडी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना कारित करने के दौरान उपयोग किये गये उपकरण व कपड़े एक स्नो स्पे, एक मास्क, एक ब्लैक हुडी व एक लोवर व एक 3 बालिस्त 8 अगूंल का आला नकब को नगर पालिका शौचालय गोराबारिक के झाडियों से अभियुक्त की निशांदेही पर बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सचिन सिंह उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्र0नि0 नारद मुनि सिंह, उ0नि0 संतोष पाल सिंह, हे0का0 अभिषेक मिश्रा, हे0का0 ऋषिराज सिंह, का0 श्याम सुन्दर, का0 सन्दीप यादव शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार