पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। सोमवार को जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर डीएम कुमार हर्ष को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर हमला है। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। पत्रकारों की प्रमुख मांगों में हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की जाए आदि शामिल रही। ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ. अवधेश शुक्ला, अनिल द्विवेदी, अंकित राय, बेनू शुक्ल, सूर्य प्रकाश सिंह, मनोज मिश्रा, किशन पाठक, श्रीप्रकाश पांडेय सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो प्रदेशभर के पत्रकार आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Tags
विविध समाचार