मुंबई के बड़े चमड़ा व्यवसायी सुधीर राजभर से मिले सुल्तानपुर के रामचेत मोची
सुल्तानपुर। राहुल गांधी ने मुम्बई के धारावी में बड़े चमड़ा व्यवसायी सुधीर राजभर से सुल्तानपुर के रामचेत मोची को बुलाकर मिलवाया। राहुल गांधी की मौजूदगी में मुम्बई के धारावी में व्यवसायी सुधीर राजभर ने रामचेत मोची को आधुनिक तकनीकी मशीन पर बैग और जूते बनवाकर देखा। मुम्बई से लौटे रामचेत मोची ने अपना ब्रांड रामचेत मोची बनाने के लिए राहुल गांधी से मांगा सहयोग। बीते 26 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में अमित शाह पर टिप्पडी को लेकर चल रहे मानहानि केस मामले में हाजिर होने आए थे राहुल गाँधी। सुल्तानपुर से वापसी के दौरान रास्ते मे जूता बना रहे रामचेत मोची के पास रुके थे राहुल गाँधी। राहुल गांधी ने रामचेत मोची से जूता सिलने के समझे थे गुर। राहुल गाँधी से मिलने के बाद चर्चा में आया सुल्तानपुर का रामचेत मोची और उसका परिवार। मुम्बई के धारावी से सुल्तानपुर अपने घर आ गया है रामचेत मोची।
Tags
रोजगार समाचार