“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बच्चे को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
सुलतानपुर में गुमशुदा की शत-प्रतिशत सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” की शुरुआत की गयी है जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे को दृष्टि अभियान के तहत 04 मार्च 2025 को थाना स्थानीय पर संचालित ईगल 09 के कर्मचारी का0 हरेराम द्वारा दौरान भ्रमण एक बच्ची जो अपना नाम भूताली पुत्री राम नरेश निवासी फुलवारी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 06 वर्ष बता रही थी रास्ता भटक गयी थी जिसे उक्त आरक्षी द्वारा थाने पर लाया गया। उपरोक्त बच्ची को आज 05 मार्च 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के पिता रामनरेश व माता को सकुशल थाना हाजा पर सुपुर्द किया गया।
Tags
विविध समाचार