ई-लाटरी के माध्यम से देशी शराब की दुकानों का किया गया आवंटन
सुलतानपुर 06 मार्च। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल गौरव दयाल की अध्यक्षता, जिला स्तरीय समिति जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह (सदस्य) आबकारी आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी (सदस्य), जिला आबकारी अधिकारी, सुलतानपुर (सदस्य) तथा अपर जिलाधिकारी (विo एवं रा0) एस. सुधाकरन, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर वैशाली चोपड़ा, अपर उप जिलाधिकारी, सुलतानपुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन समागार, सुलतानपुर में वर्ष 2025-26 हेतु ई- लाटरी के माध्यम से देशी शराब की 158, माँडल शाप की 01, कम्पोजिट की 120 तथा भांग की 29 दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी व मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर नोडल अधिकारी व मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल का स्वागत किया गया। भांग की 12 दुकानें प्रथम चरण की ई-लाटरी में शेष रह गयी हैं,जिनका व्यवस्थापन द्वितीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
Tags
व्यापार समाचार