पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुल्तानपुर। 18 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाना परिसर, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, बैरक, शस्त्रागार, हवालात एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महोदय ने जनसुनवाई कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन, सतर्कता एवं जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को0 नगर एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक एएचटीयू शाखा, जनसमपर्क शाखा की साप्ताहिक समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा कार्यालय की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के रखरखाव का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा कार्यालय के अधि0 व कर्म0 को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस समीक्षा में संबंधित शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार