पत्रकार होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

पत्रकार होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। सौसर में 17 मार्च को मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में सौसर के हेरीटेज लॉन में पत्रकार होली मिलन समारोह के साथ ही हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश एवं केन्द्रीय जनजाति आयोग सलाहकार प्रकाश भाऊ उईके, विशेष अतिथि पुर्व विधायक अजय भाऊ चौरे, हास्य कवि सफर जौनपुरी, काशीपुर कुंदन तथा महिला कवि में रूपा बिरासनी, मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष राम ठाकरे, सौसर एसडीओपी पुलिस डी.व्ही एस.नागर, लोधीखेडा थाना प्रभारी, सौंसर थाना प्रभारी, मीडिया विंग नागपुर जिलाध्यक्ष दिलीप घोरमारे, मंच उपस्थित हुए कवियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कवियों ने अपना अपना काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कवियों को अतिथियों के हस्ते शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गया प्रसाद सोनी ने कहा कि मीडिया संगठन एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्य में हमेशा तत्पर रहता है। चाहे पौधारोपण हो या गौसेवा हो अन्य सामाजिक कार्य में अपना हमेशा योगदान देता है वही सामाजिक कार्यों में योगदान देने वालों का भी मीडिया संगठन उन्हें सम्मान कर उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने का कार्यकरता है। विशेष अतिथि पूर्व विधायक अजय चौरे ने कहा कि केवल पत्रकारिता ही नहीं इस मध्यप्रदेश के साथ किसानों को लोगों को जागरूक करने का कार्य भी मिडिया संगठन करें उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए संगठन में नए लोगों को तैयार करे। आपका यह संगठन वटवृक्ष की तरह विशाल स्वरूप ले ऐसी आशा करता हूं। वही मंच संचालन पत्रकार मुकेश बागडे ने किया। कार्यक्रम में पांढुर्णा जिलाध्यक्ष गौरव बावनकर, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहु, महिला पत्रकार टीम जिलाध्यक्ष सविता हिंगवे, महिला पत्रकार टीम छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष अंकिता शर्मा, आपने पुरी के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन लोधीखेडा नगर अध्यक्ष भीमसेन धंतोले ने आभार व्यक्त कर किया।
 इस अवसर पर मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के बिछुआ, सिंगोड़ी, छिंदवाड़ा, चौरई ,जुन्नारदेव, पांढुर्णा सौसर सहित पुरे क्षेत्र से पत्रकार उपस्थित हुए, जिसमें प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री हेमराज मांडेकर, संभागीय संगठन मंत्री असलम खान, तहसील अध्यक्ष श्रावण कामडे, तहसील उपाध्यक्ष मुकेश कुरेठे, सुरेंद्र सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी, तहसील अध्यक्ष चतन साहू, रमेश पाठे, संतोष खरवडे, योगेश इंगोले, नंदिनी नागले, अशोक सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष,सतीश कापसे, राजेश माथनकर, नितिन भुते, प्रतिक गजभिए, निमेस धनतोले, दिनेश धारपुरे, हंसराज बारस्कर,बाबा भायदे, सुनिल पोतरे एकनाथ गुर्वे, तहसील महासचिव राकेश चंद्रवंशी, संतोष कुशवाहा, गजराज सोनी, तेजराम घाटोडे आदि सभी पत्रकार की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال