कटका क्लब ने प्राथमिक विद्यालय वैदहा में पक्षी जल पात्र वितरित कर महिलाओं को किया सम्मानित
सुल्तानपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व दिवस पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित मॉडल इंग्लिश मीडियम प्रा.वि.वैदहा जयसिंहपुर में पक्षी जल पात्र वितरित कर महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा सरल ने बताया कि नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता, और त्याग का स्वरूप माना गया है। नारी की महिमा का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि - एक नहीं दो दो मात्रा नार से भारी नारी। पंक्ति आज समीचीन प्रतीत होती हैं। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे पी. आर. इण्टर कॉलेज सेमरी के प्रधानाचार्य डॉ. राधाकृष्ण मिश्र ने बताया कि नये घरों में अब एक तो गौरैया घोंसले के लिए जगह नहीं है और दूसरा है ….सीलिंग फैन … । सीलिंग फैन हर जगह गौरैया के लिए जान का दुश्मन साबित हुए हैं और हो रहे हैं । चलते हुए फैन को गौरेया देख नहीं पातीं और यही उनके लिए जान लेवा साबित होती है । कार्यक्रम का संयोजन कर रही मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा की प्रधानाध्यापिका एवं कवयित्री कांति सिंह ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से घर के बाहर खुले आसमान के नीचे पक्षी जल पात्र में पक्षियों के पीने के लिए पानी भरकर रखने के लिए अपील की। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने विनम्र ने आम जनमानस से मांसाहार छोड़कर,शाकाहार अपनाने के लिए निवेदन किया और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित केश कुमार सिंह, राकेश कुमार, मोइनुद्दीन सिद्दीकी,रीना सिंह, आरती, राधिका, मालती, मो.जहीर रीता, कोमल,प्रीति आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार