गोमती मित्रों ने करके साफ सफाई, दी नव वर्ष की सबको बधाई

गोमती मित्रों ने करके साफ सफाई, दी नव वर्ष की सबको बधाई

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। लगभग पूरा प्रदेश जानता है कि सुल्तानपुर के गोमती मित्र मंडल संगठन का मुख्य कार्य स्वच्छता और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और इस कार्य के लिए गोमती मित्र वर्ष भर समर्पण की भावना से कार्य करते हैं। कहा जाता है कि वर्ष के पहले दिन जिस कार्य को आप समर्पण के साथ कीजिए उस कार्य में उस वर्ष सफलता जरूर प्राप्त होती है।इसीलिए 30 मार्च को पड़ने वाला साप्ताहिक श्रमदान जब नव वर्ष के पहले दिन पड़ा तो श्रमदान में उपस्थित सभी लोगों को 12 वर्षों से जारी तपस्या की सफलता 2025 में प्राप्त होने की पूरी पूरी संभावना दिखने लगी। सभी उत्साहित थे। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए विशेष निवेदन किया की स्वयं में और अपने आसपास के लोगों में स्वच्छता की भावना जरूर जागृत करें क्योंकि अगर हम स्वच्छ हैं तो निश्चित जानिए की स्वस्थ है। श्रमदान प्रातः 6:00 से शुरू होकर 9:00  तक पूरे तट व परिसर की साफ सफाई के साथ संपन्न हुआ। मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, दाऊ जी कैलाशी, मुन्ना सोनी, राकेश मिश्रा, राकेश सिंह दद्दू, आलोक तिवारी, श्याम मौर्य, अजय वर्मा, अरुण गुप्ता, सूरज, अभय, प्रांजल आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال