SDM पट्टी की कोर्ट में चली गोली, बाल बाल बच्चे अधिवक्ता व एसडीएम, तहसील परिसर में मचा हड़कंप

SDM पट्टी की कोर्ट में चली गोली, बाल बाल बच्चे अधिवक्ता व एसडीएम, तहसील परिसर में मचा हड़कंप 
केएमबी ब्यूरो
प्रतापगढ़ पट्टी एसडीएम के चेंबर में एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं पर फायर कर दिया। समय रहते हाथ ऊपर कर देने से वहां मौजूद अधिवक्ताओं की जान बच गई। घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस तहसील में पहुंच गई। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते एसडीएम पट्टी चेंबर छोड़कर बाहर निकल गए। 
पट्टी तहसील में शुक्रवार को दिन में करीब 11:30 बजे एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद अपने चेंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके चेंबर में अधिवक्ता मनीष तिवारी बबलू रवि सिंह भास्कर तिवारी सत्यम प्रदीप पाठक आशीष तिवारी उमेश तिवारी आदि अधिवक्ता किसी फाइल को लेकर एसडीएम पट्टी से बातचीत कर रहे हैं थे। आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव निवासी इलाही चेंबर में आए और किसी बात को लेकर अधिवक्ताओं में कहां सुनी होने लगी ।तब तक विकास श्रीवास्तव ने असला निकालकर फायर कर दिया। वहां मौजूद अधिवक्ता रवि सिंह ने बताया कि असलहा निकालते ही उन्होंने विकास का हाथ ऊपर कर दिया। जिससे गोली छत पर जाकरटकराई। तहसील में गोली चलने की जानकारी होने पर कोतवाल आलोक कुमार भारी फोर्स के साथ तहसील पहुंच गए। एसडीएम चैंबर से कारतूस का खोखा पुलिस ने बरामद किया है। जो खोखा देखने से पिस्टल या रिवाल्वर का प्रतीत हो रहा है। तहसील में गोली चलने से तहसील के सारे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। जमकर नारेबाजी तहसील में चल रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال