सिवनी जिले में 450 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न: 49-49 हजार के दिए गए चेक


सिवनी जिले में 450 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न: 49-49 हजार के दिए गए चेक

केएमबी संवाददाता

सिवनी जिले के धनोरा विकास खंड मुख्यालय के खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 450 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। विवाह समारोह में हिंदू, आदिवासी और मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन किया गया। जनपद पंचायत मैदान से दूल्हों की बारात निकाली गई। बारात में आतिशबाजी और गाजे-बाजे की धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया।

49 हजार हजार के चेक दिए गए- कार्यक्रम में अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों पर चावल और पुष्प बरसाकर आशीर्वाद दिया। विवाह के बाद हर जोड़े को 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
जनपद पंचायत धनोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओमकार सिंह ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में 47 ग्राम पंचायतों के जोड़ों ने हिस्सा लिया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए चलाई जा रही इस योजना से परिवारों में खुशी की लहर है। कई परिवारों ने कहा कि इस योजना की वजह से उनकी बेटी का विवाह धूमधाम से संपन्न हो सका।
सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि आज धनोरा विकास खंड में अपनी परंपरा के आधार पर कन्यादान योजना के तहत आयोजन में विवाह बंधन में बंधे। सभी जोड़ों के परिजनों को शुभकामनाएं। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसका बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और जनता का जनार्दन का अच्छा प्रयास है।
केवलारी विधानसभा के कांग्रेस विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने कहा कि आज विवाह निकाय के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बहुत सारे जोड़े यहां मंगल बेला में विवाह बंधन में बंधे सभी जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की बधाई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال