लंभुआ पहुंचे मंडलायुक्त गौरव दयाल, निर्माणाधीन फायर स्टेशन का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर। लंभुआ विकास खंड क्षेत्र के जमखुरी गांव में लगे ग्राम चौपाल में पहुंचे मंडलायक्त ने समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन व अन्य विभागों से संचालित विकास की योजनाओं की समीक्षा की एवं जन चौपाल में पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद नवनिर्मित अमृत सरोवर एवं पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया। वही इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, आईएएस गामिनी सिंगला, अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त, एसडीएम लंभुआ मंजुल मयंक, बीडियो लंभुआ आलोक वर्मा एवं जिले एवं तहसील के संबंधित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार