नहीं रहे दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता नवीन शुक्ला, रोड एक्सीडेंट में दुखद निधन
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। तेज अनियंत्रित कार ने बाइक सवार अधिवक्ता व साथ बैठे उनके बेटे को टक्कर मार दी।जोरदार टक्कर की वजह से घायल अधिवक्ता नवीन शुक्ल (करीब 45 वर्ष) की मौत हो गई। अधिवक्ता के बेटे की भी हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण अधिवक्ता के बेटे को लखनऊ रेफर किया गया। अधिवक्ता नवीन शुक्ला कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। दिवंगत अधिवक्ता नवीन शुक्ला डीएम आवास के निकट स्थित कला भवन के पास के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टक्कर मारकर भाग रहे लापरवाह चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। टक्कर मारने वाली 'वरना कार' का नम्बर है यूपी-44 बीएच 8120। टक्कर मारने वाली इस सफेद कार पर लिखा है विश्व हिंदू परिषद अयोध्या-महानगर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कान्वेंट स्कूल (निकट पर्यावरण पार्क) के पास हुई दुर्घटना। अधिवक्ता के असामयिक निधन से परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार