त्रिमूर्ति पीजीबी प्रा0 लि0 कम्पनी का मनाया गया स्थापना दिवस
सुल्तानपुर। त्रिमूर्ति पीजीबी प्रा0 लि0 कम्पनी का तीसरा स्थापना दिवस शनिवार को मेहमान होटल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कम्पनी के डायरेक्टर बृजेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कम्पनी ने तीन वर्षों में क्या उपलब्धि हासिल किया है और कम्पनी का क्या उद्देश्य और क्या लक्ष्य है। इसके बारे में कम्पनी के डायरेक्टर ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने कहा कि कम्पनी के माध्यम से हर घर से बीमारी और बेरोज़गारी को मिटाकर लोगों को आर्थिक आजादी दिलाना चाहता हूं। इसी संदर्भ में कम्पनी ने एक और नया प्रोडक्ट्स लांच किया ट्राई सेनिटरी पैड जो कि हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। अगर घर में महिलाएं स्वस्थ्य रहेंगी तो पूरा परिवार स्वास्थ्य रहेगा। स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत कमीशन पूरा होगा। कम्पनी के दूसरे डायरेक्टर गौरीशंकर जायसवाल ने कम्पनी के प्रोडक्ट्स के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं कम्पनी के तीसरे डायरेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने डायरेक्ट सेलिंग और सिस्टम के विषय में जानकारी दिया। सभी लीडर साथियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में हर हर त्रिमूर्ति घर घर त्रिमूर्ति का नारा गूंजेगा। कम्पनी के डायरेक्टर बृजेश कुमार जायसवाल व डायरेक्टर गौरी शंकर जयसवाल ने सभी सम्मानित साथियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, सुरेश चंद्र पांडेय, कमलेश देवी, नंदलाल मौर्या, उषा गौतम, लक्ष्मी गौतम, सोनू कुमार, पूनम श्रीवास्तव, ललिता मौर्या, केशा देवी, गुड्डन देवी, प्रमोद कुमार गुप्ता, मोहम्मद जुल्फकार अहमद, राजेश कुमार जायसवाल, ऊषा देवी, कमला देवी, गीता देवी, राम बहादुर, लक्ष्मी वर्मा, भण्डार नायक, राम बहादुर शर्मा, मनोज कुमार, केश कुमारी, मंगेश पाल, अशोक मिश्रा, सुश्री कीर्ति गुप्ता को कम्पनी ने सम्मानित किया।
Tags
विविध समाचार