केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में योग चिकित्सा शिविर आयोजित
सुल्तानपुर। आयुष मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्र 'दयालु' के कुशल नेतृत्व में विशेष सचिव आयुष हरिकेश चौरसिया उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक निशा तथा निदेशक आयुर्वेद सेवाएं डॉ.मानवेंद्र सिंह एवं निदेशक होम्योपैथी डॉ. अरविन्द वर्मा के निर्देशानुसार डी.एच.एम.ओ. सुल्तानपुर डॉ. शशिकांत राम, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुल्तानपुर डॉ. अब्दुल बारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में संचालित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खैंचिला सुल्तानपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० रवीन्द्र पाण्डेय के सानिध्य में योग वेलनेस सेंटर, खैंचिला सुल्तानपुर के योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी द्वारा केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के समर कैम्प की छात्राओं को योग-चिकित्सा के माध्यम से रोगानुसार लाभप्रद योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, वैकल्पिक चिकित्सा आदि का अभ्यास कराया गया तथा शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए आवश्यक आहार-विहार एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु परामर्श भी प्रदान किया गया।
Tags
विविध समाचार