अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रांत के सीतापुर में ताबड़तोड़ बैठकें

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रांत के सीतापुर में ताबड़तोड़ बैठकें

केएमबी संवाददाता 
सीतापुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा ताई ने अपने अवध प्रांत की प्रवास के दौरान सीतापुर में ताबड़तोड़ बैठकें कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि हम सभी ग्राहक है, कहीं न कहीं से किसी न किसी रूप में हम सामान लेते हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम ग्राहक के रूप में अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक होते हुए उसके प्रति सजग एवं सचेत रहें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि प्लास्टिक की थैली में बाजार से सामान न ले आए बल्कि बाजार जाते समय अपने साथ झोला लेकर जाए और झोले में ही रोजमर्रा की चीजे ले आए। यदि हम लोग इस चीज को अपनी आदत में डाल ले तो इस कदम से पर्यावरण के स्वच्छता को मजबूती मिलेगी और आने वाली पीढ़ी को हम एक स्वस्थ एवं सुखी जीवन प्रदान करेंगे। मालूम हो कि 9 जून दिन सोमवार को नैमिषारण्य तीर्थ स्थल पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा ताई द्वारा दर्शन पूजन किया गया तथा वहां पर हुई बैठक में अध्यक्ष पद पर अवध प्रांत के अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा सीतापुर जनपद इकाई हेतु अध्यक्ष पद हेतु सुमित कुमार सैनी की घोषणा की गई तथा सुमित कुमार सैनी द्वारा ग्राहक पंचायत के कार्य को आगे बढ़ाने हेतु अपनी बात रखी गई। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सैनी ने बताया कि वह ग्राहकों को जागरूक करने के साथ-साथ संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान रखेंगे। नेतृत्व द्वारा जो दायित्व सौपा गया है उसके प्रति वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहेंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال