विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएमएस बोले- पर्यावरण संरक्षण में सभी का योगदान जरूरी

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएमएस बोले- पर्यावरण संरक्षण में सभी का योगदान जरूरी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के मिश्रा ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस को मनाया। बृहस्पतिवार को दिन में 12:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर वृक्षारोपण करते हुए डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए समाज के सभी लोग आगे आए तथा पर्यावरण को संरक्षित करने में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए।  जिसके पास जगह नहीं है वह लोग गमले में ही कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए तभी हम पर्यावरण के साथ-साथ वातावरण को भी स्वच्छ सुंदर एवं प्रदूषण रहित बनाने में सफल होंगे। वृक्षारोपण के समय प्रमुख रूप से वरिष्ठ निश्चेतक डॉक्टर निशिकांत गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश, तनवीर बाबू व अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال