अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने किया पौधरोपण एवं प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ भरी हुंकार
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देश एवं विदेश में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरण के प्रदूषित होने पर सरकार एवं तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ जन जागरण कार्यक्रम आयोजित कर अंधाधुंध पेड़ों की कटान पर गंभीर चिंता जताई गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने लखनऊ के कठवारा में चंद्रिका देवी मंदिर के निकट स्थापित खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में अवध प्रांत अध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम प्रमुख एवं रष्ट्रीयक कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पांडे के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया साथ ही इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विचार प्लास्टिक के उपयोग से हमारे जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से रेखांकित किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रांत अध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि हमें एक अच्छे ग्राहक के दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वहन करना चहिए एवं आम जनमानस से अपील किया कि भविष्य में प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले खतरों से बचने के लिए हमें प्लास्टिक का उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद करना चाहिए अन्यथा की स्थिति इसके दुष्परिणाम इतने भयानक होंगे कि इसकी परिकल्पना करने पर भी हमारा रोम रोम सिहर जा रहा है। विकास की अंधाधुंध दौड़ में हम इतने अंधे हो गए हैं कि हमें आने वाली पीढ़ी का भविष्य नजर नहीं आ रहा है। हमारे पर्यावरण में हमारी गतिविधियों के कारण प्रदूषण ही प्रदूषण फैल चुका है। अभी भी हमारे पास समय है हम स्थितियों को नियंत्रित कर सकते हैं अन्यथा स्थिति इतनी भयानक हो जाएगी कि उसे संभालना मुश्किल ही नहीं असंभव हो जाएगा।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी से अपने आसपास अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की। इन्होंने अपने वक्तव्य में वृक्षारोपण के साथ-साथ लगाए गए वृक्ष की संरक्षण पर भी जोर दिया। वृक्षों को रोपित करने के साथ-साथ तैयार होने तक समय-समय पर खाद-पानी और रोपित किए गए वृक्षों की निराई-गुड़ाई किया जाता रहना चाहिए। इन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएं और प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करें तो आपके बेहतर भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहेगी तथा पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मलेगी।
इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमकार पांडे, प्रांतीय संगठन मंत्री आरपी सिंह, पर्यावरण आयाम प्रमुख अवध प्रांत प्रकाश चंद्र बरनवाल, कोषाध्यक्ष रामशंकर अवस्थी, सह कोषाध्यक्ष प्रेमचंद वर्मा, महानगर सचिव लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सदस्य मिश्रीलाल, प्रांतीय सह रोजगार सृजन आयाम प्रमुख नरेंद्र कश्यप, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश वर्मा, केएमबी न्यूज़ ब्यूरो चीफ लखनऊ उर्मिला सिंह के साथ-साथ हिंदी दैनिक किसान मजदूर भावना केएमबी न्यूज़ केएमबी न्यूज़ के प्रधान संपादक अखिलेश मिश्रा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार