गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 
दो अपराधी घायल 
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज क्षेत्र में शनिवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त घेराबंदी की।घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी,जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال