सुल्तानपुर के लाल ने दिल्ली में लहराया परचम परिवार में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। लक्ष्मणपुर मोहल्ला से निकलकर राजधानी दिल्ली तक का सफर तय करने वाले धीरज मौर्य ने सुल्तानपुर का नाम रौशन कर दिया है। रेलवे में कार्यरत ए सी मौर्य के पुत्र धीरज मौर्य को इनोवेटिव प्रोडक्ट कैटेगरी में चयनित किया गया जिसके लिए उन्हें नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उन्हें दीप्ति आईआईटी स्टार्टअप इंडिया द्वारा आयोजित यंग प्रन्योगस समिट में मिली जहां देशभर के युवा इनोवेटर्स ने भाग लिया। धीरज की यह कामयाबी न सिर्फ उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है बल्कि पूरे जिले के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है। एक साधारण परिवार से निकलकर वैज्ञानिक सोच और इनोवेशन के बल पर धीरज ने साबित किया है कि यदि इरादे बुलंद हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने धीरज के विचारों और उसके बनाए उत्पाद की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं को देश का भविष्य कहा जा सकता है। वहीं कार्यक्रम आयोजकों ने धीरज के इनोवेशन को समाज के लिए उपयोगी और आर्थिक रूप से प्रभावशाली बताया। घर परिवार और दोस्तों में जब यह खबर पहुंची तो पूरे परिवार मित्रों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाइयां बांटी और धीरज को बधाइयां दीं। धीरज ने भी अपने गांव माता पिता और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि वह आगे भी देश के लिए नवाचार करता रहेगा।
Tags
विविध समाचार