कोतवाली मांधाता परिसर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
केएमबी संजय सिंह
मांधाता, प्रतापगढ़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मांधाता कोतवाली प्रांगण का वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। इस पावन मौके पर विधानसभा विश्वनाथगंज के लोकप्रिय विधायक श्री जीत लाल पटेल जी ने कोतवाली परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में सजावट, भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने योग्य रही। विधायक जी ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की आरती उतारी और माखन-मिश्री का भोग लगाकर धर्म और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।
पूजा अर्चना के पश्चात विधायक जीत लाल पटेल ने उपस्थित संभ्रांत नागरिकों, कोतवाली स्टाफ एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से हमें धर्म की रक्षा, सच्चाई और न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए समाज में भाईचारा, प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई दी। पूरा कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास से संपन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार