बिगड़ते सांप्रदायिक सौहार्द पर सपा नेताओं का राष्ट्रपति से हस्तक्षेप का आग्रह
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहज़ाद के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें हाल ही में घटी एक घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया गया कि कुछ असामाजिक तत्व जिले में ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक सौहार्द को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को लेकर प्रशासनिक सख़्ती दिखाई नहीं दे रही।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जानबूझकर तनावपूर्ण माहौल बनाकर सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। इस तरह की कोशिशों से आम जनता में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, जो लोकतंत्र और देश की एकता के लिए ख़तरा है।
नेताओं ने राष्ट्रपति से मांग की कि ऐसे माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्तियों और संगठनों पर तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं, ताकि देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द सुरक्षित रह सके।
ज्ञापन पर सुल्तान खान, हुसैन कुमार, मो. आसिफ, जमाल राजा, पवन पासी, मंगेश पासवान, राजेश त्रिपाठी, महफूज आलम,पवन यादव मंगेश यादव जिला पंचायत सदस्य चांदा राजदेव निषाद मोहम्मद सईद हरि मोहन शाह सहित कई नेताओं के मौजूद रहे l
Tags
विविध समाचार