चतुर्थ दिवस की श्रीमद्भागवत कथा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
आज बांदा जिला के अतर्रा रोड पर तान्या नर्सरी के पास बिसंडा रोड पर आज चतुर्थ दिवस पर भगवान कृष्ण का जन्म का उत्सव ओंकार शरण गुप्ता के यहां मनाया गया जो कि वृंदावन धाम से पधारे आचार्य श्री अरुण मिश्रा जी महाराज के मुखर बिंदु के द्वारा भगवान कृष्ण का जन्म तथा राम जी सरकार का जन्म आदि कथाएं कही गई मिश्र जी ने कहा कि भगवान की प्राप्ति का केवल आधार कलयुग में राम नाम का आधार है यही सत्य है दूसरी मृत्यु सत्य है इसके अलावा संसार में केवल भगवत प्राप्ति के लिए नाम का आधार है
Tags
विविध समाचार