पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाओं के साथ गोमती मित्रों ने स्वच्छता की अलख जगाई

पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाओं के साथ गोमती मित्रों ने स्वच्छता की अलख जगाई

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। गोमती मित्र मंडल परिवार के सामाजिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने व लोगों को उनकी मुहिम से जोड़ने में जो सहयोग पत्रकार बंधुओ का मिला है उसे किसी भी प्रकार शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता इसीलिए पत्रकार बंधुओ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए 16 नवंबर का साप्ताहिक श्रमदान हम पत्रकार बंधुओ को समर्पित करते हुए परिवार को प्राप्त सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद प्रेषित करते हैं ये कहना था प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह का,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने पत्रकार बंधुओ से निवेदन किया कि आगे भी उनका सहयोग और आशीर्वाद गोमती मित्रों को प्राप्त होता रहे।
श्रमदान प्रातः 6:30 बजे शुरू हो साफ सफाई व सायंकालीन आरती की तैयारी के साथ 9:00 बजे समाप्त किया गया,परिसर के साथ साथ नदी से भी मूर्तियां,कलश व कूड़ा करकट बाहर निकाला गया।
श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,सेनजीत कसौधन दाऊ,दिनकर सिंह,मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,अजीत शर्मा,आलोक तिवारी,सौरभ गुप्ता,श्याम मौर्या,अभय,आयुष,हैप्पी,सूरज,आयुष सोनी आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال