डिवाइन पब्लिक स्कूल खमारपानी में बाल मेला आयोजित
छिंदवाड़ा। डिवाइन पब्लिक स्कूल खमारपानी में हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संचालक श्री सुदामा गाडरे द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू जी के छायाचित्र का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस उपलक्ष्य में प्राचार्या श्रीमती सुनीता गाडरे द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं तत्पश्चात छात्र छात्राओं एवं पालकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया गया तथा बच्चों द्वारा लजीज व्यंजनों का स्टाल लगाए गए जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। बाल मेला बच्चों को सामाजिक संपर्क, सृजनात्मकता और टिम वर्क जैसी महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने में मदद करता हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते है। यह न केवल बच्चों को उनकी पढ़ाई में हुई प्रतिभाओ को शामिल करने का अवसर देता हैं बल्कि समुदाय और विकास को बच्चों की शिक्षा और विकास में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए प्रेरित करता हैं।
"बच्चों की हंसी में छिपे है वो सपने ,जो कल इस देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे"। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संचालक सुदामा गाडरे प्राचार्या सुनीता गाडरे शिक्षक एनकुमार उईके, विदित परमार, दिनेश नवरेती, श्याम गाडरे, राजकुमारी उईके, पारा नवरेती, सुहानी पवार, हुमेरा शेख, संगीता धुर्वे, दिलीचन्द भलावी, काजल लोखंडे, समस्त छात्र छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार