मांधाता विकासखंड के अंतर्गत कमला शरण इंटर कॉलेज पितईपुर
प्रतापगढ़। विद्यालय प्रांगण में एक प्रयोगिता होने वाली है जो 23/11/2025 को कराई जाएगी प्रतापगढ़ जिले के बच्चों के एक सुनहरा मौका उनके उज्जवल भविष्य बनाने की कक्षा 9 .10 .11. 12 .के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे किसी भी विद्यालय के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं विद्यालय परिवार उनके स्वागत करता है।
*विद्यालय में जो प्रतियोगिता में प्रथम विद्यार्थी उसको लैपटॉप दिया जाएगा द्वितीय स्थान पर विद्यार्थी को स्मार्टफोन दिया जाएगा तृतीय स्थान बच्चों को एक रेंजर साइकिल दी जाएगी और भी बच्चों को एक कूपन दिया जाएगा जो यूपी बोर्ड के बच्चे अपना सुनहरा मौका है अपने भविष्य को एक ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। प्रतापगढ़ जिले के सभी यूपी बोर्ड के सभी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
Tags
शिक्षा समाचार