शारदा शिशु मंदिर देवरी में नेहरू जयंती पर बाल मेले का आयोजन

शारदा शिशु मंदिर देवरी में नेहरू जयंती पर बाल मेले का आयोजन

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ। शारदा शिशु मंदिर देवरी में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में लगभग 50 स्टॉल लगाए गए, जिनमें बच्चों ने विविध व्यंजन और खाद्य सामग्री प्रस्तुत की। मेले में समोसा, मगोड़े, पानीपुरी, इडली, जलेबी, नमकीन, जाम, संतरा, पिंजर आदि व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। पालकों और आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए इन व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति रही, जिसके कारण मेला उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रधान पाठिका सविता साहू ने बताया कि बाल मेला बच्चों में व्यवसायिक कौशल, आत्मनिर्भरता और धन प्रबंधन का गुण विकसित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال