ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछुआ क्षेत्र में पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछुआ क्षेत्र में पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ, छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बिछुआ के ग्राम निशान दरियाब स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान जागरूकता अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में हमराह स्टाफ प्रआर 231 प्रमोद धुर्वे, आर. राकेश एवं आर. सुमित ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, तथा बाल संरक्षण अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। पुलिस टीम ने बच्चों को इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझाए और सतर्क रहने की अपील की। कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। अभियान का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न अपराधों, शोषण एवं जोखिमों से सुरक्षित रखना तथा उन्हें अपने अधिकारों और सहायतात्मक सेवाओं के प्रति जागरूक बनाना रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रुचि लेकर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस कर्मियों ने सरल भाषा में दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال