राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालय कुरई में बाल संरक्षण सप्ताह का आगाज
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जा रहा हैं। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज कुमार गहरवार ने बताया कि भारत में बाल संरक्षण सप्ताह बच्चों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता हैं। 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता हैं इसी दिन से बाल संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ होता हैं। आज का पहला दिन बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर केंद्रित कर जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, संरक्षण का अधिकार पर चर्चा की गई। डॉ नितिंका रघुवंशी ने कहा कि यह सप्ताह बच्चों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देने के महत्व को रेखांकित करता हैं। डॉ तीजेश्वरी पारधी ने बताया कि बच्चों को शारीरिक और मानसिक शोषण और उपेक्षा से बचाया जाना चाहिए। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी खतरनाक उद्योग में काम में नहीं लगाया जा सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर चर्चा की। कार्यक्रम में आगे की कड़ी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के त्रैमासिक कैलेंडर के निर्देशानुसार भारत के विकास में सहकारिता का योगदान विषय पर समूह चर्चा की गई। अग्रणी संगठन कुरई से उपस्थित सोनम बरमैया और अंजली श्रीवास्तव ने फ्रैंड्स ऑफ नेचर प्रोग्राम में विद्यार्थियों को सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम ने अपने उद्देश्यों को प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो जेपी मरावी,अलका नागले इत्यादि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगिता ठाकुर, अश्विनी खरे, पलक ठाकुर, रिमिता शर्मा, नेहा, साक्षी ठाकरे, आलिया खान इत्यादि का योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार