गुलसी जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने 15 जुआरी किए गिरफ्तार, 9 कारें और लाखों की नकदी जब्त

गुलसी जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने 15 जुआरी किए गिरफ्तार, 9 कारें और लाखों की नकदी जब्त

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिछुआ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम गुलसी जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। कार्यवाही में पुलिस ने मौके से ₹43,900 नकद, 15 मोबाइल फोन तथा 9 कारें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹70 लाख 93 हजार 900 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं एसडीओपी चौरई कल्याणी वरकड़े के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। बीते 12 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुलसी जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति 52 ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारते हुए जुआ खेलते 15 आरोपियों को पकड़ लिया जिसमें नरेश खोड़े, शुभम भागवत, सत्येत सिंह बाबरा, समीर शाह, शंकर आसरे, राधे कुर्मी, विक्की शेन्डे, योगेश गुल्लारे, मनीष खंडई, अनिरुद्ध चौरे, अश्विन तिंजारे, गोलू साहू, सरीफ खान, विशाल साहू और नारायण साहू हैं। ये सभी आरोपी विभिन्न स्थानों के निवासी हैं, जिनमें अधिकांश पांढुर्णा एवं सौंसर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
पांच आरोपी बंडू मर्सकोले, राजा साहू, रवि उर्फ रविन्द्र सांगोड़े, धन्ना उर्फ धनेश प्रजापति और असफाक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनके खिलाफ भी जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना बिछुआ में अपराध क्रमांक 416/25 पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक सतीश उइके, उपनिरीक्षक अजय सिंह सल्लाम एवं जियालाल पांचे, सहायक उपनिरीक्षक मनोज रघुवंशी व ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रमोद धुर्वे, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, बसंत बघेल, राकेश सेवटकर, राकेश उइके, राहुल मर्सकोले, फूलभानशा परते, चालक नृत्यकिशोर, तथा आरक्षक जीवन रघुवंशी, विकास बैस, डालेन्द्र, अमित तोमर और ब्रजेश राजपूत की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने पूरी टीम को तत्परता और प्रभावी कार्यवाही के लिए सराहा तथा भविष्य में भी इसी तरह अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال