शासकीय महाविद्यालय कुरई में बना बुक रीडिंग क्लब
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में बुक रीडिंग क्लब बनाया गया। बुक रीडिंग क्लब विद्यार्थियों का ऐसा समूह हैं जो नियमित रुप से किताबों पर चर्चा करते हैं। बुक रीडिंग क्लब छात्रों में पढ़ने की आदत डालने और किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु नवाचारी गतिविधि हैं। इससे सदस्यों की आलोचनात्मक और विश्लेषणात्मक सोच बढ़ेगी। बुक रीडिंग क्लब से शब्दकोश को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी। साहित्यिक जागरूकता के साथ साथ तनाव दूर करने का यह समृद्ध तरीका है। पाठक अपनी राय और अंतर्दृष्टि साझा करेंगे जिससे सभी सदस्यों को अलग अलग दृष्टिकोण और ज्ञान प्राप्त होगा। इस क्लब के सदस्य विद्यार्थी कोर्स के अलावा प्रेरणा देने वाली अन्य किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की किताबें भी पढ़ सकेंगें। अभी इसकी शुरूआत छोटे स्तर पर हुई हैं। टीपीओ प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि यह समान रुचि वाले लोगों के लिए एक स्वागतयोग्य और समावेशी समुदाय बनाता हैं। सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक किताबों को पढ़ना जरूरी है, ताकि विद्यार्थी किसी भी विषय पर मौलिक विचार अभिव्यक्त कर सकें। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग में पदस्थ डॉ नितिंका रघुवंशी ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए रीडिंग हैबिट जरूर होना चाहिए। कोर्स की किताबों के अलावा अन्य महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ने की आदत सभी में होनी चाहिए। इससे हमें लेखकों के विचार जानने को मिलते हैं।इसके साथ ही ज्ञान भी बढ़ता हैं। जितनी अधिक आपकी लर्निंग बढेगी उतनी अधिक आपकी अर्निंग बढेगी। छात्रा वंदना दर्शनिया ने इस नवाचार के लिए कैरियर मार्गदर्शन सेल आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सूचनाओं से अद्यतन रहना जरूरी है, क्योंकि ज्ञान ही सद्गुण है। छात्रा माही श्रीवास ने कहा की किताब हमारी ओर आपकी सबसे अच्छी दोस्त है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि हम इस क्लब की उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और अन्य विद्यार्थी को भी इस क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगें।रीडिंग क्लब को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने का हमारा लक्ष्य हैं। हमें सूचना क्रांति के इस दौर में हर पल अद्यतन रहने की जरूरत है। क्लब के जागरूक सदस्यों में माही श्रीवास, आरती डहरवाल, करीना वंशकार, माही धुर्वे, अमूल सुरपाम, प्रतिमा मर्सकोले, रेणुका शनिचरे इत्यादि शामिल हैं।
Tags
शिक्षा समाचार