शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुंदू में काशी दास बाबा का पूजन समारोह आयोजित

शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुंदू में काशी दास बाबा का पूजन समारोह आयोजित 

केएमबी ब्यूरो लियाकत अहमद

देवरिया। यदुवंशी यादव समाज द्वारा शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुन्दू के प्रांगण में प्रदेश स्तरिय काशी दास बाबा का पूजन समारोह किया गया। जिसमें देश व प्रदेश के विभिन्न विद्वान उपस्थित रहे। विद्वानों में देवरहवा मंच मईल के पिठाधिश्वर श्री श्यामसुंदर दास ने कहा कि काशी दास बाबा जानवरों के पुजारी थे और उन्हें जानवरों से प्रेम था। जानवरों की सेवा करना जीवन में पुण्य का कार्य है। समारोह के संयोजक रमेश यादव ने कहा कि काशी दास बाबा का पूजन समारोह जनपद के हर कोने से सभी वर्गों के लोगों ने सहयोग किया। सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर आए थे, गेना लाल यादव, सुरेन्द्र चौरसिया विधायक रामपुर कारखाना, बसपा नेता कमलेश यादव, गिरेन्द्र यादव, बेचुलाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अम्बिका यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र पासवान, हनुमान मंदिर देवरिया के महंत , मठिया खोरीबारी मन्दिर के महंत मुद्रिका यादव, ओम प्रकाश यादव का गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम संचालन में डॉक्टर पुष्पेंद्र यादव उर्फ सानू, राम किशून यादव कमलेश यादव, अरविंद कुमार उर्फ छांगूर, अशोक कुमार, मनोज कुमार, सनोज कुमार, दिनेश यादव, प्रधानध्यापक राम प्रवेश यादव, सुनील कुमार सिंह उर्फ कुवर राणा सिंह, धनंजय राय उर्स मिंटू, सूर्यनारायण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال