अवैध टैक्सी स्टैंड पर गरजी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

अवैध टैक्सी स्टैंड पर गरजी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। शहर के पयागीपुर और अमहट में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे के संयोजन में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।इसके साथ ही दूसरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सीओ ट्रैफिक को सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया है कि पयागीपुर और अमहट चौकी क्षेत्र में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड से हजारों प्राइवेट वाहन बिना अनुमति के संचालित हैं, जिससे सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।
संगठन ने आरोप लगाया कि इन टैक्सी स्टैंडों पर बैठे संचालक यात्रियों से मनमाने किराए की वसूली करते हैं और आए दिन मारपीट व विवाद की घटनाएं सामने आती हैं। इससे न केवल आम जनता परेशान है, बल्कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस पूरे अवैध कारोबार में पयागीपुर और अमहट चौकी इंचार्जों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। संघ ने मांग की है कि दोनों चौकी इंचार्जों पर विभागीय जांच बैठाकर तत्काल निलंबन किया जाए। साथ ही यह भी जांच की जाए कि अवैध टैक्सी स्टैंड आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है। प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि “इन अवैध स्टैंडों के कारण शहर में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। मुख्य चौराहों पर घंटों जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि व्यवस्था सुधर सके।” उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पयागीपुर, कूरेभार और अमहट चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगवाना बेहद जरूरी है।
प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग जल्द कदम नहीं उठाते तो संघ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ सदैव समाज और व्यवस्था के हित में खड़ा रहा है। अब प्रशासन की शह पर चल रहे अवैध स्टैंड किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे, जिला अध्यक्ष विनय सिंह ‘बिन्नू’, महिला अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय मिश्रा, उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ‘बंटू’, उपाध्यक्ष सुभाष सोनकर, उपाध्यक्ष मुकेश कसौधन, उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, संगठन मंत्री राजवीर श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सोनी, जिला सचिव सुभाष पाठक, सदस्य गोपाल सोनी, शनि पाण्डेय, महिला प्रकोष्ठ सदस्य किरण सोनी, बल्लभ श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मुकेश गोयल, तारिक आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال