कुरई कॉलेज में "अपने जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं" विषय पर कार्यशाला आयोजित

कुरई कॉलेज में "अपने जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं" विषय पर कार्यशाला आयोजित
केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में और प्राचार्य बीएस बघेल के संरक्षण में जाॅब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाए विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर टीपीओ प्रो पंकज गहरवार ने विद्यार्थियों को बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य रिज्यूमे की उपयोगिता बताना हैं। एक अच्छी तरह से लिखा रिज्यूमे नियोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करेगा और जॉब पाने में मदद करेगा। कार्यशाला में आगे अंग्रेजी विभाग में पदस्थ डॉ नितिंका रघुवंशी ने विद्यार्थियों को बताया कि रिज्यूमे एक ऐसा पेज होता है जहाँ पर आपकी सारी जानकारी शार्ट में लिखी होती है। एक अच्छा रिज्यूमे आप अपने कंप्यूटर से बना सकते है। आप जब जाॅब के लिए एप्लाई करते है तो रिज्यूमें की आवश्यकता होती है । रिक्रूटर आपके रिज्यूमे को देखकर ही आपको शार्ट लिस्ट करेगा। सीवी या रिज्यूमे आज हर किसी छात्र और वर्किंग इंसान के लिए बहुत जरूरी डाक्यूमेंट है। आपको रिज्यूमें में आपका परिचय, बेसिक जानकारी के साथ-साथ आपकी शैक्षणिक योग्यता, कार्य या इंटर्नशिप एक्सपीरियंस की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और आपके अचीवमेंटस को रिज्यूमें में शामिल करें। रिज्यूमे मे सबसे जरूरी आपकी प्रसर्नल बाते जैसे नाम, पिता का नाम , मोबाइल नम्बर , एड्रेस , ई-मेल आइडी, वर्क एक्सपीरियंस है तो उसे जरूर लिखे अपने अचीवमेन्ट के बारे बताये कितनी भाषाएं जानते है उसके बारे मे लिखें। अपने स्किल्स के बारे मे लिखें । अपने रिज्यूमे मे अपना उदे्श्य लिखे कि आप जिस कंपनी मे यह रिज्यूमे डाल रहे है उस कपंनी से आप किस पद कि नौकरी के लिए आग्रह कर रहे है। अब आपको अपने रिज्यूमे मे यह लिखना है कि आप जिस नौकरी के लिए रिज्यूमे बना रहे है , उस नौकरी के आपको सलाह किसने दी है। ताकि आपके रिज्यूमे पढ़ने वाले को पता चल जाये कि आप किसके माध्यम से आये है । रिज्यूमे मे अपनी रूचिया और शौक जोडे । अपने रिज्यूमे मे किसी भी बात को काॅपी करके न लिखे । सीवी एकेडमिक कॅरियर और प्रोफेसनल हिस्ट्री का ओवरव्यू प्रदान करता है जबकि रिज्यूमे आपके वर्क एक्सपीरियंस ,स्किल और नौकरी से संबंधित योग्यता का एक या दो पृष्ठ की समरी होती है। आपके रिज्यूमे का प्राथमिक उद्देश्य एम्प्लायर को समझाना होता हैं कि आप इस जॉब के लिए एक सही उम्मीदवार हैं और आप के पास जॉब की मांग के अनुसार पर्याप्त स्किल्स और नालेज हैं। प्लेसमेंट सेल के प्रयासों से कार्यशाला सफल रही और 70 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यशाला के दौरान योगिता ठाकुर, अश्विनी खरे, ओजस्वी बरमैया, वंदना दर्शनिया, हिमांशु बरमैया, पलक ठाकुर, रिमिता शर्मा इत्यादि की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال