कौशल विकास मिशन का विधायक ने किया उद्घाटन

कौशल विकास मिशन का विधायक ने किया उद्घाटन
 
केएमबी वीरेंद्र पाण्डेयदेवरिया। दीवान पोखरा कटाई बाजार गौरी बाजार में आयोजित कौशल विकास मिशन भारत सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाने के लिए शुरू की गई एक पहल है। इसका मुख्य देश में युवाओं को बाजार की मांग की अनुरूप विभिन्न व्यवसाय में युक्त प्रशिक्षण देना उनके कौशल को निखारना है, उक्त बातें विधायक जयप्रकाश निषाद ने उद्घाटन के दौरान कहां की आगे कहा कि इस मिशन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नर्सिंग कोर्स की कक्षाएं चलाई जाएगी जो अल्पकालिक प्रशिक्षण प्रदान करती है और प्रशिक्षण के बाद रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। व्यवस्थापक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रशिक्षण रोजगार देने वाला है। जो बच्चे प्रशिक्षण ले लेंगे परीक्षा पास कर लेंगे उनका रोजगार की गारंटी है। यह निशुल्क है यहां कोई शुल्क नहीं लगता है। ड्रेस किताब कॉपी सब कुछ फ्री में पड़ता है। केवल बच्चों को लगन से मेहनत कर करके प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ेगा जैसे कि अपने उज्जवल भविष्य की को निखार सके। अध्यक्षता करते हुए वीरेंद्र पांडे ने कहा की युवाओं को उनकी पसंद के व्यावसायिक में व्यवहारी प्रतिशत देना इसमें अंग्रेजी और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान शामिल हैं प्रशिक्षण के बाद गुणवत्ता पूर्वक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और कौशल प्रमाण प्रदान करता है। कमजोर वर्ग जैसे महिलाओं दिव्यांगों और अल्पसंख्यकों को विशेष प्रावधानों के माध्यम से सशक्त बनाना है। उद्घाटन अवसर पर अमित रंजन श्रीवास्तव एडवोकेट डॉक्टर एके श्रीवास्तव अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال