संतोष वर्मा की अभद्र टिप्पणी पर भड़के सनातन संगठन, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री की कड़ी निंदा

संतोष वर्मा की अभद्र टिप्पणी पर भड़के सनातन संगठन, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री की कड़ी निंदा 
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर / मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश के संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बालिकाओं पर कथित रूप से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने इसे “सनातन धर्म की गरिमा के विरुद्ध असहनीय प्रहार” बताया है।

प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे और विधि सलाहकार राजेश सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि—
“बालिकाओं का अपमान संपूर्ण समाज का अपमान है। ऐसे शब्द किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किए जा सकते।

🔶 सर्वेश कुमार सिंह बोले — “यह सनातन की अस्मिता को चोट”

प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कड़े शब्दों में कहा—
“ब्राह्मण बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि सनातन की मूल जड़ों पर चोट कर रहा है। ऐसी मानसिकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन तत्काल सख्त कार्रवाई करे।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन प्रदेशभर में शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करेगा।

🔶 प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा — “यह सामाजिक सौहार्द तोड़ने की कोशिश”

प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा—
“ब्राह्मण समाज की बालिकाओं पर टिप्पणी करने वाला व्यक्ति समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहा है। यह केवल निंदनीय नहीं, बल्कि दंडनीय अपराध है।”
उन्होंने बताया कि संगठन जल्द ही इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपेगा।

🔶 कानूनी कार्रवाई की तैयारी

विधि सलाहकार राजेश सिंह ने बताया कि संगठन ने टिप्पणियों से संबंधित सभी सामग्री संकलित कर ली है और आवश्यकता पड़ने पर FIR सहित अन्य कानूनी विकल्प भी अपनाए जाएंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال