जर्जर भवन दे रहा है हादसे को दावत, प्रशासन की लापरवाही से दहशत में लोग
बिछुआ। ब्लॉक कॉलोनी ग्राउंड के पास स्थित स्वास्थ्य विभाग का पुराना भवन पूरी तरह जर्जर और डिस्मेंटल घोषित होने के बावजूद कुछ कर्मचारियों का निवास स्थान बना हुआ है। भवन इतनी खस्ताहाल स्थिति में है कि किसी भी समय ढहकर बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि भवन की खराब स्थिति को लेकर बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतें केवल आश्वासनों तक सीमित रह गईं।
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब भवन आधिकारिक रूप से डिस्मेंटल घोषित किया जा चुका था, तब इसके अवशेष में किसी कर्मचारी को रहने की अनुमति आखिर किसने और कैसे दी? नागरिकों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का उदाहरण है, जो लोगों की जान को खतरे में डालने जैसा है। भवन की गिरती दीवारें, उखड़ी छत और कमजोर नींव वहां रहने वाले व्यक्तियों और आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बन चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन की यह उदासीनता किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से अपील की है कि इस जर्जर संरचना को तुरंत खाली कराया जाए और पूर्ण रूप से हटाया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस संबंध में बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. निलेश सिद्धम ने बताया कि डिस्मेंटल भवन में रह रहे कर्मचारी को नोटिस जारी कर दिया गया है और जल्द ही भवन को पूरी तरह खाली करा दिया जाएगा। सुधीरसिंह प्रखंड मंत्री सहदेव ख़रपुसे प्रखंड सह मंत्री भजन गाकर प्रखंड सह मंत्री विनोद मालवी सौरभ नागरे प्रखंड संयोजक बजरंग दल पियूष पवार छात्रा प्रमुख संजय रावत धर्माचार्य प्रमुख बापू अरगोड़े मिलन प्रमुख कमलेश डोंगरे विधि प्रमुख आनंद मिनट दुर्गेश कर्मेले उपाध्यक्ष आकाश धुर्वे नैतिक ऋषिकेश पवार राकेश मोहित अभिषेक सोहिल विकास अमित लक्ष्य शिवानंद मालवीय सभी सदस्य बजरंग दल बिछुआ मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार