शासकीय महाविद्यालय कुरई में आज 16 दिसंबर को मनाया गया विजय दिवस
ये मुल्क मेरी जान हैं, इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जान कुर्बान हैं
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान से इतिहास रचने वाले मां भारती के वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। कार्यक्रम प्रभारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि इस ऐतिहासिक दिन 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य, पराक्रम के सामने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। डॉ नितिंका रघुवंशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत के फलस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। विजय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में तीजेश्वरी पारधी के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में अलीशा खान,आलिया खान का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान जय हिंद,वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार, डॉ नितिंका रघुवंशी, डॉ तीजेश्वरी पारधी, रामप्रसाद डेहरिया इत्यादि का योगदान रहा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ज़ीनत, रूपल, माही धुर्वे, हर्षिता, हेमंत देशमुख, तौफीक शेख इत्यादि की उपस्थिति रही।
Tags
शिक्षा समाचार