अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरूकता पखवारे का किया गया शुभारंभ
लखनऊ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ के मुख्य बाजार हजरतगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ग्राहक जागरूकता पखवारा का शुभारंभ किया गया। बीते 15 दिसंबर 2025 को लखनऊ के मुख्य बाजार हजरतगंज में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। जैसा कि ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 15 से 31 दिसंबर तक हम प्रत्येक वर्ष मानते हैं। यह ग्राहक पंचायत के मुख्य त्योहारों में से एक है, इस बीच हम मुख्य बाजारों में ग्राहक जागरूकता से संबंधित पत्रक वितरित करते हैं, विद्यालय तथा सामाजिक स्थलों पर गोष्ठी का आयोजन करते हैं, ग्राहक अधिकार एवं कर्तव्य की बात को लेकर हम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।
इसी क्रम में हम छात्रों के बीच में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे, प्रबुद्ध जनों के बीच में अपने इस वर्ष के मुख्य विषय जैसे - एमआरपी के साथ भी लागत मूल्य लिखा जाए, भ्रामक विज्ञापन के दोष, साइबर अपराध धोखाधड़ी व उसके बचाव आदि विषयों पर गोष्ठी आयोजित करेंगे तथा इसी बीच हमारे कार्यकर्ता ग्राहक विषय से संबंधित सरकारी कार्यालय से संपर्क करेंगे तथा दिनांक 24 दिसंबर को ग्राहक दिवस मनाएंगे, क्योंकि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अथक प्रयास से सन 1986 में दिनांक 24 दिसंबर को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया गया था। तभी से इस दिवस को हमारा संगठन ग्राहक दिवस के रूप में मनाता चला आ रहा है और इस 15 दिवस को हम ग्राहक जागरण पखवाड़े के रूप में मनाते हैं। इसी हेतु आज हमारे संगठन के कार्यकर्ता द्वारा सरदार पटेल जी एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को साक्षी मानकर, दीप प्रचलित कर ग्राहक जागरण पखवाड़े का प्रारंभ किया गया। ग्राहक पंचायत व ग्राहक अधिकार से संबंधित पत्रक वितरित किए गए तथा प्रांतीय अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा नवीन कार्यकर्ता एवं उपस्थित लोगों के बीच में उक्त के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष यशपाल सिंह, उपाध्यक्ष ओमकार पांडेय, प्रांतीय सचिव आशुतोष मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामशंकर अवस्थी, सहसचिव नीलम इंसान, पर्यावरण आयाम प्रमुख प्रकाश चंद्र बरनवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी से मीना महेश्वरी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत, महानगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, शिखा सिंह पटेल, इष्टा, उमा देवड़ा, अमित चौहान, रीता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार