सांसद खेल महोत्सव मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
अंडर 17 वर्ग में सतपुड़ा तो ओपन वर्ग में राज11 बिछुआ ने जीते फाइनल मुकाबले
बिछुआ। सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत बुधवार को क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन कर एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। दिन के पहले फाइनल मुकाबले में अंडर 17 वर्ग में उच्चतर माध्यमिक बालक बिछुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 97 रन बनाएं, ज़बाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सतपुड़ा शारदा विद्यालय बिछुआ ने लक्ष्य को 9.2 ओवरों में पूरा किया एवं फाइनल मुकाबला जीता। इसके बाद ओपन वर्ग फाइनल मुकाबले में राज 11 बिछुआ ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां निर्धारित दस ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाएं ज़बाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए करेल की टीम मात्र 66 रन ही बना पाई।बिछुआ के दशहरा मैदान में खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में व इनाम वितरण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को संबोधित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े द्वारा सांसद खेल महोत्सव में आए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इसके अलावा सांसद खेल महोत्सव में बॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, कराते, शतरंज, कैरम सहित अन्य खेलो में विजेताओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, जिला मंत्री लक्ष्मीकांत गोलू नागरे, भाजपा मंडल बिछुआ शैलेश चोपड़े, जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, एसडीएम प्रभात मिश्रा, तहसीलदार अमित, महामंत्री द्वय विजेंद्र सिंह दीक्षित, कीर्ति करमेले, वरिष्ठ नेता रामसिंह पटेल,रघुराज पटेल,मारुति कोचे, बलवीर डेहरिया, कॉलेज प्राचार्य आर पी यादव, बीईओ लक्ष्मीकांत मिश्रा, बीआरसी दिनेश डिगरसे, बीएमओ नीलेश सिद्धाम, सीएमओ आशीष मरावी, पार्षद अनिल कुर्मी, बबलू आरगुड़े, झीठो बाई,बिंदु मालवीय, बबीता गाकरें, लक्ष्मी मिनोते, जूनिता कथूरिया, महेंद्र वर्मा, रामराज वर्मा, बलदेव बोबडे, भोजेलाल वर्मा, राजेश रघुवंशी, घनश्याम पवार, हिम्मत राम सोनी, हरिश्चंद्र जंबोलकर, रामदयाल मिनोते, दिमागचंद मालवीय, संदीप भट्ट, सोनू नागरे, नीलेश चोपड़े, रजत वानखेड़े, प्रहलाद साहू, प्रमोद श्रीवास, संतोष भलावी, सचिन कड़वे, मोनू पवार, राजू साहू, मिथुन कटारे,योगेश साहू,शुभम साहू,उमेश कुरोठे, रामचरण दोहरे, सनी शिवहरे, रतिलाल बेटेकर, शिवराज चौरे, साहेब राव गाकरे, जितेंद्र मरकाम, पंकज साहू, देवचंद पराड़कर, सोहन वर्मा, पत्रकार हेमराज मांडेकर,असलम खान, मनोज साहू, राकेश चौरे, छोटू पवार, अज्जू श्रीवास, मोहित मालवीय आदि पवार एवं दया ऊईके एवं विनोद मर्सकोले ने मैच के दौरान शानदार कमेंट्री की। खेल विभाग से संजीव गौतम, चंद्रभान नागरे, प्रकाश डहरिया, सुनील बिलखरे, सुधीर गौतम, लक्ष्मी डेहरिया, कैलाश यादव, धनराज इनवाती, मुकेश कोचे, अरविंद पटेल, कुमारी वर्षा समेत सभी स्कूल के प्राचार्य गण, खेल प्रेमी खिलाड़ी बंधु सहित दर्शकगण उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार